दुर्गा पूजा के साथ आने वाले त्यौहारों को देखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार ने महत्पूर्ण फैसला लिया है। त्यौहारी सीजन में हेमंत सरकार ने पीडीएस डीलर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने राशन डीलरों के कमीशन में 50 प्रतिशत वृद्धि की है। राशन डीलरों को पहले प्रति क्विंटल 100 रुपये कमीशन मिलता था, अब उन्हें प्रति क्विंटल 150 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही सरकार ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को संशोधित करते हुए इसका दायरा बढ़ाया है। हेमंत सोरेन ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 20 लाख से बढ़ाकर लाभुकों की संख्या 25 लाख कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में राज्य सरकार ने 49 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगायी। इसी बैठक में राज्य के नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में सुविधाओं का विस्तार किया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 1 और 2 अक्टूबर को हजारीबाग बनेगा राजनीति का ‘कुरुक्षेत्र’, पहले हेमंत फिर गरजेंगे मोदी