JPSC 11 परीक्षा केंद्र में Question Paper Leak मामला, हंगामा करने वाले 43 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध FIR दर्ज

JPSC, JPSC STUDENT

JPSC 11 परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक मामला। हंगामा करने वाले 43 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य धनेश्वर राम ने दर्ज कराया प्राथमिकी। प्रश्न पत्र लीक करने का झूठा आरोप लगाकर JPSC परीक्षा केंद्र में हंगामा करने व परीक्षा प्रभावित करने का आरोप। हजारीबाग समेत अन्य दूसरे जिलों के रहने वाले हैं सभी आरोपी छात्र-छात्राएं।

 

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। एसआईटी जांच में पूर्व में ही आरोपों को जिला प्रशासन कर चुका है खारिज, मामले में जेपीएससी को भेजा जा चुका है विस्तृत रिपोर्ट। शहर के उपेन्द्रनाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने किया था हंगामा।

इसे भी पढें: BJP में शामिल होते ही Sita Soren को मिली ‘Z’ category की security

इसे भी पढें: MS Dhoni से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को समन भेजा