MS Dhoni से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को समन भेजा

रांची की एक अदालत ने बुधवार को धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पूर्व बिजनेस पार्टनर्स को समन जारी किया है. समन जारी करने का आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने पारित किया था.

क्रिकेटर के वकील के अनुसार, धोनी ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के कॉन्ट्रेक्ट का सम्मान ना करके लगभग ₹16 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया.

धोनी के वकील दयानंद सिंह ने पीटीआई को बताया कि अक्टूबर 2023 में एक कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *