ED ने सीएम Hemant Soren को भेजा पत्र, इस तारीख को जवाब के साथ हाजिर होने को कहा

hemant soren ed letter, hemant soren ed, hemant soren jhakrhand, jharkhand ed raid, hemant soren ed raid, hemant soren ed summon

झारखंड के सीएम Hemant Soren को ED ने एक पत्र भेजा है. इस पत्र को आठवां समन बताया जा रहा है. इस पत्र में हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर सवाल पूछा गया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सीएम Hemant Soren को 16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब देने के साथ हाजिर होने को कहा है. पत्र के माध्यम से सीएम को आठवां समन देने की बात कही जा रही है.

सांसद निशिकांत दुबे के पोस्ट से मच रहा सियासी बवाल 

सीएम की तरफ से अबतक पत्र भेजकर ही जवाब दिया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार ईडी ने जवाब के साथ उपस्थित होने को भी कहा है. इसको लेकर सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आप के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8वां सम्मन कोई मायने नहीं रखता. केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं, हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं. कम से कम शिबू सोरेन जी का इज्जत तो रखिए, इस्तीफा दीजिये और एजेंसियों के प्रश्न का जवाब दीजिये.

इसे भी पढें: Jharkhand: आईएएस की पत्नी प्रीति कुमारी को दोबारा बुलाएगा ईडी! बर्लिन अस्पताल की भूमि में आखिर क्या है ‘गोलमाल’!