Dhanbad Illegal Sand: लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी की रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू माफिया कोयलांचल के कई घाटों से बालू का हेरा फेरी कर रहें हैं. इसी सूचना के आधार पर कल रात डीसी एसएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू की हो रहे कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग और जिला पुलिस की छापेमारी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
बीती रात जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया और तीन अवैध बालू लदे हाईवा उनको स्काट कर रही दो लग्जरी कार को जब्त किया है. वहीं 3 लोगों को हिरासत में लेते हुए गोविंदपुर थाने को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी शंकर कामती बताया कि NGT की रोक के बाद अवैध बालू की हो रही तस्करी पर रोक को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाई गई है. गोविंदपुर थाना इलाके के समीप सभी वाहनो को जब्त किया गया है. जिस पर अवैध बालू लदे थे वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही एक ब्रेजा और स्वीफ्ट डिजायर कार को भी पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्टेबल!
धनबाद से कुन्दन सिंह की रिपोर्ट
Dhanbad Illegal Sand