Chkradharpur: सांसों में जहर घोल रहा श्मशान घाट के कचरे से उठता धुआं, आक्रोशित लोगों ने कचरा डंपिंग रुकवाया

Chkradharpur: चक्रधरपुर (Chkradharpur) नगरपरिषद क्षेत्र के कुदलीबाडी स्थित श्मशान घाट में इन दिनों कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे यहां शवों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ कचरे  में लगी आग से निकल रहे जहरीले धुएं से लोगों को रोजाना परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। उधर  इस बात की जानकारी मिलने पर गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरी अपने लोगों के साथ श्मशान घाट पहुंचे और कचरे के डम्प को रोक दिया ।

कचरा लदे गाड़ियों को लौटाया

गिरिराज सेना (Chkradharpur) ने श्मशान घाट में कचरे के डंप को तत्काल रुकवाते हुए सभी कचरा लदे गाड़ियों को लौटा दिया। साथ ही इसकी शिकायत नगर परिषद (Chkradharpur) के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की और एक सप्ताह में विभाग के द्वारा नए डंपिंग यार्ड में कचरे का डंप करना सुनिश्चित करने की बात कही।जिसको लेकर गिरिराज सेना की ओर से नगर परिषद (Chkradharpur) को लिखित रूप से भी शिकायत की गई।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Dhanbad : अवैध बालू लदे तीन हाईवा समेत दो लग्जरी कार जब्त, तीन गिरफ्तार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *