Dhanbad Illegal Lottery Business: तिन दिन पहले ही समाचार प्लस ने प्रमुखता से कोयलांचल में कैसे चल रहा है प्रतिबंधित नकली लॉटरी का धंधा जोरों पर चल रहा यह खबर दिखाया था. कैसे रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में लोग अपनी कमाई लॉटरी में गंवा रहे हैं. धनबाद पुलिस ने झरिया मे लॉटरी के कारोबार करने वाले ऐसे ही एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सरगना फरार हो गया. दो दिन पहले ही समाचार प्लस ने अवैध लॉटरी टिकट के रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और कोयलांचल मे चल रहे प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट के खिलाफ मुहीम चला. एक घर से लाखों रुपये के 10 बोड़ा टिकट बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि इस धंधे का मुख्य सरगना तनवीर आलम फरार हो गया।
सिंदरी एसडीपीओ ने एक टीम गठित कर कल देर शाम झरिया थाना क्षेत्र के जोड़ापोखर में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने एक घर से गिरफ्तार किया. रेड की खबर मिलते ही मुख्य सरगना पुलिस को चकमा दे फरार हो गया. इस दरमयान पुलिस ने अवैध लॉटरी से भरे 10 बोड़ा बरामद किया जिसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
धनबाद से कुन्दन सिंह की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: दारोगा मीरा सिंह और कांग्रेस नेता मोहित शाहदेव के ठिकानों पर ED की छापेमारी
ये भी पढ़ें: मैं और मेरे बच्चों ने मुंह खोला तो भयावह सच्चाई उजागर होगी, सीता सोरेन के सोशल मीडिया पर बयान से मचा बवाल
Dhanbad Illegal Lottery Business