• India
रांची न्यूज, बेड़ो थाना, सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एसीबी कार्रवाई, रिश्वतखोरी, झारखंड पुलिस, भ्रष्टाचार मामला, Ranchi News, Bero Thana, Sub Inspector Arrested, ACB Jharkhand, Bribery Case, Jharkhand Police | झारखंड
झारखंड

रांची में एसीबी की बड़ी कार्रवाई! बेड़ो थाना का सब इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची के बेड़ो थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को एसीबी ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानिए पूरी कार्रवाई की डिटेल।

रांची से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बेड़ो थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सब इंस्पेक्टर किसी मामले में मदद करने के एवज में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया।

शिकायत के बाद बिछाया गया जाल

शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा

पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी यह भी जांच कर रही है कि

  • क्या इससे पहले भी आरोपी रिश्वतखोरी में शामिल रहा है

  • इस मामले में कोई अन्य पुलिसकर्मी संलिप्त तो नहीं

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश

इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments