साहिबगंज में सामने आए 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन घोटाले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम तीसरे दिन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चल रही इस जांच में CBI लगातार शिकंजा कसती जा रही है, जिससे जिले के पत्थर माफिया और उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
🔍 तीसरे दिन CBI की बड़ी कार्रवाई
जांच के तीसरे दिन CBI टीम ने सबसे पहले खनन पदाधिकारी के साथ सकरीगली क्षेत्र का दौरा किया। यहां टीम ने चर्चित पत्थर कारोबारी संजय यादव के पत्थर खदान और क्रशर मशीन का बारीकी से निरीक्षण किया।
करीब तीन घंटे तक CBI की टीम पहाड़ी इलाके में मौजूद रहकर अलग-अलग एंगल से खनन से जुड़े तथ्यों और गतिविधियों की जानकारी जुटाती रही।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज, मशीनों की स्थिति और खदान संचालन से संबंधित तकनीकी पहलुओं की भी गहन जांच की।
🏠 फरार आरोपी दाहू यादव के घर छापेमारी
इसके बाद CBI की एक अलग टीम ने अवैध खनन केस में ED के फरार आरोपी दाहू यादव के शोभनपुर भट्टा स्थित आवास पर छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं मिला, जिसके बाद CBI टीम वापस लौट गई।
इस दौरान दाहू यादव के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
🧑💼 पत्थर व्यवसायी से गहन पूछताछ
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, CBI की एक टीम ने मिर्जाचौकी के एक पत्थर व्यवसायी से साहिबगंज परिसदन में लंबी पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान अवैध खनन, परिवहन और राजस्व से जुड़े बिंदुओं पर सवाल किए गए।
📂 दूसरे दिन 7 घंटे चली थी दस्तावेजों की जांच
गौरतलब है कि इससे पहले दूसरे दिन CBI ने लगभग 7 घंटे तक जिला खनन कार्यालय में बैठकर कागजातों की गहन जांच की थी। कई फाइलें, रजिस्टर और रिकॉर्ड खंगाले गए थे, जिससे बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की पुष्टि की बात सामने आ रही है।
⚖️ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रही जांच
ज्ञात हो कि साहिबगंज में कथित 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI कर रही है। इसी के तहत CBI की टीम साहिबगंज में कैंप कर लगातार कार्रवाई कर रही है।
🚨 पत्थर माफिया में हड़कंप
CBI की लगातार दबिश और छापेमारी से जिले के पत्थर माफिया, बिचौलियों और अधिकारियों में खलबली मची हुई है। कई लोग भूमिगत बताए जा रहे हैं, जबकि आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।