• India
पटना सिविल कोर्ट, RDX धमकी, कोर्ट सुरक्षा, बिहार खबर, पटना ब्रेकिंग न्यूज़, बम धमकी, पुलिस जांच, डॉग स्क्वॉड, न्यायालय समाचार, Samachar Plus, पटना सिविल कोर्ट, RDX धमकी, कोर्ट सुरक्षा, बिहार खबर, पटना ब्रेकिंग न्यूज़, बम धमकी, पुलिस जांच, डॉग स्क्वॉड, न्यायालय समाचार, Samachar Plus | बिहार
बिहार

पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी, जज-वकीलों को निकाला गया बाहर, हाई अलर्ट

पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोर्ट परिसर खाली कराया गया। जज-वकीलों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया, डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला मोर्चा।

पटना सिविल कोर्ट को गुरुवार को आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया और सभी जज, वकील एवं न्यायालय कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

यह घटना न केवल सुरक्षा एजेंसियों बल्कि न्यायिक व्यवस्था की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।


📧 ई-मेल से मिली धमकी, 8 जनवरी को विस्फोट का दावा

मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिविल कोर्ट के एक रजिस्टर पर प्राप्त ई-मेल में यह धमकी दी गई थी कि

8 जनवरी 2026 को सिविल कोर्ट परिसर में तीन RDX IED के जरिए विस्फोट किया जाएगा।

इस सूचना के बाद जिला बार एसोसिएशन, पटना के सचिव को पत्र लिखकर तत्काल सभी सदस्यों को कोर्ट खाली करने का निर्देश दिया गया।


🚨 पुलिस-प्रशासन अलर्ट, डॉग स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर—

  • कोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया

  • डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

  • छप्पे-छप्पे की गहन तलाशी शुरू की गई

  • सुरक्षा व्यवस्था कई गुना बढ़ा दी गई

मौके पर वरिष्ठ एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और पूरी स्थिति की निगरानी की।


⚠️ गया सिविल कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई

पटना सिविल कोर्ट को मिली धमकी के बाद गया सिविल कोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। एहतियातन—

  • सभी जज और कोर्ट कर्मचारी बाहर निकाले गए

  • पुलिस बल तैनात किया गया

  • हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है


🔍 धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की टीम ई-मेल के स्रोत, IP एड्रेस और धमकी देने वाले व्यक्ति/समूह की पहचान में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि

मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments