सीएम नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री का दर्जा दिया जाये, बीजेपी नेता अश्वनी चौबे का बड़ा बयान

Bihar News

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के नेतृत्व को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव होगा। लेकिन अमित शाह के बयान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर अजीब बयान दिया है। दरअसल अश्वनी चौबे बक्सर संसदीय क्षेत्र में दौरा कर रहे थे इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में पिछले 20 सालों से नेतृत्व कर रहे हैं उनका कद अब बड़ा हो गया है। नीतीश कुमार को पूरे देश में एनडीए का कन्वीनर बनाया जाए साथ ही उन्हें उप प्रधानमंत्री का दर्जा प्राप्त हो। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार और देश में राम लक्ष्मण की तरह है यदि यह दोनों जोड़ी केंद्र में रहे तो बिहार और देश का तीव्र गति से विकास होगा उन्होंने कहा कि जगजीवन राम के बाद यदि नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बनते हैं तो बिहार के लिए सौभाग्य की बात होगी।

वही अश्वनी चौबे के बयान पर जदयू के तरफ से सफाई भी आई है जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि एनडीए में कौन क्या कहता है उससे पार्टी को लेना-देना नहीं है.. गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि 2025 नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनावलड़ेगा। नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार की जोड़ी विपक्ष पर भारी पड़ती जा रही है।