ED Interrogates Hemant Soren: CM Hemant Soren की ED को दो टूक – मेरे पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी नहीं, जो आपके जांच के दायरे में आये

ED Interrogates Hemant Soren: जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से ED ने शनिवार को सात घंटे तक पूछताछ की. ED के सूत्रों के मुताबिक टीम ने उनसे 30 सवाल किए. उनसे किये गए सवाल के जवाब में कई काउंटर सवाल भी किए गए. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान सीएम हेमंत सोरेन असहज दिख रहे थे.  जब उनके द्वारा अर्जित की गयी सम्पति के बारे में ED ने जानना चाहा तो उन्होंने दो टूक में जवाब दिया कि उनके पास ऐसी कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है जो ED के जांच के दायरे में आए.

घोटाले के तार सीधे तौर पर सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ रहे!

सूत्रों की मानें तो घोटाले में शामिल अबतक जिन आरोपियों से पूछताछ हुई है, उसके आधार पर घोटाले के तार सीधे तौर पर सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ने की बात सामने आई है. बता दें कि इस घोटाले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जिनसे ED पूछताछ कर चुकी है.

एक बार और  बयान दर्ज कर सकती है ED

जानकारी के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों ने अपने साथ बॉडी वार्म कैमरे रखा था, जिसे हटाने की गुहार सीएमओ के सुरक्षाकर्मियों ने की थी. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कैमरे हटाने का विरोध किया. जानकारी के मुताबिक, अंदर प्रवेश के तकरीबन 45 मिनट बाद दिन के 2 बजे पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सीएम से रविवार को भी पूछताछ का वक्त मांगा, लेकिन उन्होंने रविवार को वक्त देने से इनकार कर दिया. इस मामले में ईडी एक  बार और सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज कर सकती है. पूछताछ के बाद ईडी की टीम रात 8:20 बजे सीएम आवास से बाहर निकली.

 ये भी पढ़ें : CM Hemant Soren से पूछताछ के बाद भी बाकी हैं ED के सवाल? मुख्यमंत्री ने क्यों कह दी ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली बात?