Jharkhand: चन्द्रप्रकाश चौधरी का छलका दर्द, मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से निराश

Chandraprakash Choudhary expressed his pain, disappointed at not getting a place in the cabinet

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आजसू सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी मोदी 3.0 सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से काफी निराश हैं। बता दें कि एनडीए सरकार में सभी सहयोगी दलों को कुछ न कुछ मिला है, लेकिन झारखंड में भाजपा की अहम सहयोगी आजसू के हाथ खाली हैं। हालांकि अभी 9-10 मंत्रियों की जगह अभी खाली है। अब देखना है कि क्या इसमें भी उन्हें जगह मिलती है या नहीं।

चंद्रप्रकाश चौधरी ने मोदी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार दो बार चुनाव जीतने के बाद भी उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं चौधरी ने यह भी कहा कि कहा कि झारखंड से दो कुर्मी नेताओं ने जीत हासिल की है. इनमें से एक को भी मंत्री नहीं बनाया गया। चंद्रप्रकाश चौधरी का इशारा जमशेदपुर सांसद विदयुत वरण महतो की ओर है।

चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए घटक दलों की बैठक में सभी को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही गयी थी, लेकिन आजसू को दरकिनार कर दिया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *