विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर दूर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के श्यामरायडीह गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली चलने की हुई घटना। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई, जब चक्रधरपुर-टोकलो सड़क मार्ग पर दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। घटना स्थल से पुलिस ने एक गोली का खोखा, एक स्कूटी, एक बाइक और चप्पल बरामद की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग किसने और किस पर की।अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है

 

 

चक्रधरपुर से राहुल शर्मा की रिपोर्ट