Chaibasa Road Accident: चाईबासा में दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर, कई यात्रियों को लगी गंभीर चोट, देखें एक्सीडेंट का LIVE VIDEO

Chaibasa Road Accident

Chaibasa Road Accident: चाईबासा के हाटगम्हरिया बाजार से मंझारी क्षेत्र जा रही Tata magic और चाईबासा तरफ से जा रही Mahendra XUV 500 के साथ बलंडिया के पास जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए. हादसा के बाद Tata magic में सवार 3 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाकी यात्रीयों को गंभीर चोटें लगी है. XUV कुमारडुँगी निवासी पुरूषोत्तम शर्मा नामक व्यक्ति की बताई जा रही है. टाटा मैजिक मंझारी थाना क्षेत्र के बुनुमलाता निवासी मुचिया कुंकल के होने की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें: रांची में कॉल सेंटर खोल विदेशी नागरिकों से की जा रही थी ठगी, CID ने मारा छापा, छानबीन जारी

Chaibasa Road Accident