Ranchi CID Raid: रांची में कॉल सेंटर खोल विदेशी नागरिकों से की जा रही थी ठगी, CID ने मारा छापा, छानबीन जारी

Ranchi CID Raid

Ranchi CID Raid: सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने रांची में अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर के नाम पर चल रही ठगी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है. इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से देश-विदेश के लोगों से इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर ठगी की जा रही थी.

सीआईडी और आई4सी ने किया रेडसीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच को यह शिकायत मिली थी कि रांची के किशोरगंज चौक स्थित एक कार्यालय से विदेशी नागरिकों को फोन कर इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर धमका कर पैसों की ठगी की जा रही है. जानकारी मिलने पर सीआईडी की टीम ने सोमवार की देर रात रांची के किशोरगंज स्थित बीएम हाइट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर में छापेमारी की. सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि एक एकरामुल अंसारी और रविकांत नाम के दो व्यक्तियों के द्वारा रिकी कंसलटेंसी सर्विसेज, जीजी इन्फोटेक और आरोग्य ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. फर्जी कॉल सेंटर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर से कॉल किया जाता. जिसमें उन्हें बताया जाता कि वह इंटेलिजेंस एजेंसी से बोल रहे हैं. यह गिरोह विदेश के लोगों को ईमेल रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन का प्रयोग कर ठगी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर खड़ी बस में अचानक लगी आग, धू-धू कर हुई खाक

Ranchi CID Raid

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *