Cabinet Secretary ने ED को भेजा पत्र, प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू और Sahibganj DC के समन को लेकर FIR में अस्पष्टता है

cabinet secretary

बीते दिनों ED ने झारखंड के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार Abhishek Prasad Pintu और साहिबगंज डीसी के ठिकानों पर भी हुई थी छापेमारी. लेकिन अब कैबिनेट सचिव ने साहिबगंज डीसी और अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी के समन पर ईडी को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर उन मामलों की जानकारी मांगी है, जिनमें साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव को तलब किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उस एफआईआर के बारे में अस्पष्टता है,जिसमें डीसी और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को तलब किया गया था. गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी डीजीपी ने ईडी को ऐसा ही पत्र लिखा था, जब केंद्रीय एजेंसी ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज में तैनात दो डीएसपी प्रमोद मिश्रा और राजेंद्र दुबे को तलब किया था.

इसे भी पढें: झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत इन बड़े अधिकारियों को लोकसभा की प्रिविलेज कमिटी का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला