Sahibganj में CBI की ताबड़तोड़ Raid, तीन सीएसपी सेंटरों पर चल रही छापेमारी

sahibganj CBI raid

अवैध खनन की जांच कर रही CBI की टीम एक बार फिर Sahibganj पहुंची है। साहिबगंज के बरहेट में सीबीआई ने तीन जगहों पर Raid की है। यह छापेमारी सीएसपी सेंटर पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार इन सीएसपी सेंटरों पर भारी ट्रांजेक्शन हुआ है। बता दें कि साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन की जांच में ईडी और सीबीआई की टीम निरंतर प्रयासरत है। इसी सिलसिले में आज सीबीआई की टीम फिर साहिबगंज पहुंची है।

बरहेट में इन ठिकानों पर चल रही छापेमारी 
बरहेट, पेटखस्सा और बरहेट हाट पाड़ा में छापेमारी जारी है। सीएसपी संचालक बबीता देवी और बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के घर पर टीम छापामारी कर रही है। इसके अलावा, पेटखस्सा गांव में मनोज दास के घर दो स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन सीबीआई कर्मी पहुंचे हुए हैं।

अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार 
अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं और कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। पदाधिकारी नहीं बता रहे हैं कि वह किस विभाग से हैं और क्यों छापामारी कर रहे हैं। इसके साथ ही बरहेट बाजार के भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर मुक्ति लकड़ा से भी बैंक पहुंचकर मामले को लेकर कई जानकारी ले रहे थे।
sahibganj CBI raid

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *