बिहार के नीतीश सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। सुशील मोदी भाजपा के दिग्गज नेता है, लेकिन वह लोकसभा चुनाव से दूरी बनाये हुए हैं। इसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर वजह भी बता दी है। दरअसल, सुशील मोदी कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं। इसीलिए वह लोकसभा चुनाव में भाजपा की कोई मदद कर पा रहे हैं। सुशील मोदी पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। बुधवार को खुद सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा-
‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: IPL: मुम्बई इंडियन्स की तरह आरसीबी भी बन गयी है ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’