IPL 2024 में नाम बड़े और दर्शन छोटे का जुमला खूब सही साबित हो रहा है। बात कर रहे हैं टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीमों का। रोहित शर्मा की टीम मुम्बई इंडियन्स का यह आलम है कि वह अंक तालिका में सबसे नीचे विराजमान है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हालत भी कोई बहुत अच्छी नहीं है। चार मैच खेलने के बाद 9वें यानी मुम्बई के ठीक ऊपर है। मंगलवार को केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों बेंगलुरू टीम बेबस नजर आयी और 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रनों से मैच हार गयी।
दोनों के बल्लेबाजी स्ट्रेंथ पर कहीं कोई शंका नहीं है। दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर बल्लेबाज हैं। लेकिन दोनों ही टीमों ने गेंदबाजी स्ट्रेंथ पर विशेष ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को जब मैच खत्म हुआ तब बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर निराशा जतायी। डू प्लेसी ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी में अच्छी नहीं है। हमने विरोधी टीम के मजबूत एरिया में काफी ढीली गेंदें फेंकीं जिसका उन्होंने खुलकर लाभ उठाया। डू प्लेसी ने बल्लेबाजी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमने गेंदबाजी में जो कमजोरी दिखायी, उसकी भरपाई बल्लेबाजी में नहीं कर सके। टार्गेट का पीछा करने के लिए कुछ मजबूत खिलाड़ियों की जरूरत होती है।
ऐसी ही कहानी मुम्बई इंडियन्स टीम की है। यही टीम पिछले आईपीएल में लगभग इन्हीं खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर रही थी। फिर एक साल में ऐसा क्या हो गया कि टीम को जंग लग गयी। इसकी एक बड़ी वजह यह भी नजर आती है कि खासकर भारतीय टीम के कुछ सदस्य कुछ समय से सक्रिय क्रिकेट से दूर रहे हैं। जैसे कि झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को लें या टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को ही लें या दूसरे अन्य खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बनाये हुए थे। आज की क्रिकेट इतनी फास्ट हो गयी है कि खुद को अगर रेगुलर नहीं रखा जाये तो पिछड़ जाने का भय रहता है। यही इन खिलाड़ियों के साथ हो रहा है। फिर भी उम्मीद करते हैं कि दोनों टीमें एक बार फिर लय में आयेंगी और अपने प्रशंसकों का बेहतर मनोरंजन करेंगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: गिरिनाथ सिंह फिर से राजद में लौटे, भाजपा से की घर वापसी, पलामू से चुनाव लड़ने की अटकलें