Bariatu Temple Loot: बरियातू स्थित मंदिर में अज्ञात लोगों ने भगवान के मुर्ति को किया छतिग्रस्त, मंदिर से चांदी का मुकुट भी गायब

Bariatu Temple Loot, Temple Loot

Bariatu Temple Loot: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने चोरी की है. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि देर रात्रि की यह घटना है. चोरों ने रात को मंदिर का ताला तोड़ मंदिर के मुकुट की चोरी कर ली है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह-सुबह जब माली फूल देने पहुंचा तो उसने बताया कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद मंदिर के संरक्षक को जानकारी दी गई और धीरे-धीरे कई लोग मंदिर परिसर में पहुंच गए.

जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीमः मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुट गई. स्थानीय लोग फिलहाल सड़क पर जाम कर घटना का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन की तरफ से उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एफएसएल की टीम भी मौका-ए- वारदात पर पहुंच गई है, वह पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण कर रही है.

 

Bariatu Temple Loot
Bariatu Temple Loot

 

Bariatu Temple Loot
Bariatu Temple Loot

ये भी पढ़ें: विदेशों में भी राममंदिर को लेकर उत्साह, अमेरिका के Times Square पर प्राण-प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण