Ram Mandir Times Square: विदेशों में भी राममंदिर को लेकर उत्साह, अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण-प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

Ram Mandir Times Square, Ram Mandir, Times Square, Ram Mandir ayodhya

Ram Mandir Times Square: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देश में ही नहीं विदेश में भी होगा. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा.  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसारण विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों में भी किया जाएगा. इस अवसर पर पीएम मोदी रामभक्तों को संबोधित करेंगे.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है. ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. यह मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है. इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं.

रामलला की मूर्ति किसने बनाई ?
रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. यह मूर्ति पांच साल के बालस्वरूप में है. वहीं, पुरानी मूर्ति जो फिलहाल छोटे मंदिर में स्थापित है, उसकी भी नई मूर्ति के साथ गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: PM Modi 13 जनवरी को नहीं आएंगे झारखंड, धनबाद दौरा रद्द

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर झारखंड-बिहार तक शीतलहर, ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश की संभावना

Ram Mandir Times Square

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *