Firing in Jamshedpur : जमशेदपुर शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला जुगसलाई थाना अंतर्गत खरकई नदी किनारे का है. जहां वर्चस्व की लड़ाई में मात्र 200 के लिए दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूत्रों की माने तो एक अपराधी को गोली लगी है, लेकिन वह कहां है, पुलिस अभी उसे पकड़ नहीं पाई है. वैसे अपराधी फायरिंग कर खरकई नदी पार कर आदित्यपुर फरार हो गया. वैसे सूत्रों की मानें तो ब्राउन शुगर को लेकर यह घटना हुई है.बताया जा रहा है कि यह घटना आदित्यपुर और जुगसलाई ब्राउन शुगर का हब की है जहां वर्चस्व की लडाई को लेकर लगातार घटना घटी रहती है. शनिवार की दिन रात दो गुटों में हुई अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें : अनोखी भक्ति… 1200 Km की पद यात्रा, खाटू श्याम के दर्शन के लिए मुंगेर से पैदल निकला भक्त