मुंगेर : जब मन में सच्ची आस्था हो और उद्देश्य स्पष्ट हो, तो रास्ते की कठिनाइयाँ भी छोटी लगने लगती हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर निवासी रणजीत कुमार ने, जो भीषण गर्मी के बावजूद अपने ईष्ट देव खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam) के दर्शन के लिए पैदल ही 1200 किलोमीटर की यात्रा पर राजस्थान निकल पड़े हैं।
1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे खाटू धाम
बिहार के सिटी ऑफ योग के नाम से जाने जाना वाला मुंगेर के तारापुर निवासी स्वर्गीय सुनील साव के पुत्र रंजीत कुमार धार्मिकों स्थलों का पैदल भ्रमण करने को लेकर इस बार भी रंजीत ने खाटू श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के लिए तारापुर के खाटू श्याम मंदिर से पैदल ही निकल पड़े हैं।दो माह के लंबे समय के बाद वह लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर वह खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam) के दरबार पहुंचेंगे ।
केदारनाथ और बद्री नाथ की पैदल यात्रा कर चुके हैं
रणजीत ने बताया कि वह इससे पूर्व अपने भाइयों और दोस्तों के साथ 2023 में केदारनाथ तो 2024 में बद्री नाथ का पैदल यात्रा कर चुके हैं। इस बार खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने वह अकेले ही निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दो माह तक का समय खाटू श्याम का दरबार(Khatu Shyam) तक पहुंचने में लगेगा। इस यात्रा का एक ही मकसद है कि लोगों में भगवान के प्रति आस्था स्थापित हो और देश में शांति और सदभाव स्थापित हो। वहीं उसके इस यात्रा को लेकर लोगों ने अपनी शुभकामना भी दी ।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : म्यांमार में फिर भूकंप से कांपी धरती, दहशत में घरों से भागे लोग