‘झारखंड झुकेगा नहीं, INDIA रुकेगा नहीं…’ Kalpana Soren ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्ष की महारैली आयोजित की गई. इस मौके पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने रैली को संबोधित किया. I.N.D.I.A. गठबंधन की इस महारैली में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना UBT के चीफ उद्धव ठाकरे, NCP शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार, RJD लीडर तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला समेत I.N.D.I.A. गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी रैली में पहुंचीं. I.N.D.I.A. गठबंधन ने इस महारैली के लिए ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ का नारा दिया.

लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह ने अपना कदम बढ़ाया है- कल्पना 

रैली में शामिल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा संघर्षों का इतिहास रहा है. आदिवासी, आधी आबादी का आवाज है. तानाशाही की ताकतें बढ़ रही हैं.  उन्होंने (Kalpana Soren) कहा मैं महिला आदिवासी का प्रतिनिधत्व कर रही हूं. झारखंड झुकेगा नहीं, I.N.D.I.A .रुकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि ये सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह ने अपना कदम बढ़ाया है. उसे खत्म करने केस लिए आपने संकल्प लिया है.

हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है- तेजस्वी 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा -‘दिल्ली की भीड़ बता रही है मोदी जी जिस आंधी से आए थे,  इसी तूफान की तरह चले जाएंगे. देश में जहां भी हम जा रहे हैं,  वहां जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. देश के लोकतंत्र, संविधान के लिए हम लो‌ग एकत्र हुए हैं. देश में भाई से भाई को लगाया जा रहा है नफरत की राजनीति की जा‌ रही है, अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.’

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें :गोड्डा सांसद Nishikant Dubey सहित 9 पर प्राथमिकी दर्ज, साजिश के तहत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हड़पने का आरोप