Jharkhand: झारखंड के 8 भाप्रसे अधिकारियों का तबादला, शशि प्रकाश सिंह बनाये गये प्राथमिक शिक्षा निदेशक

8 IAS officers transferred, Shashi Prakash became Director of Primary Education

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार देर रात झारखंड के 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला इस प्रकार किया गया है-

  • कृषि निदेशक झारखंड के पद पर पदस्थापित संजय सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेस विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
  • दुमका के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार को डीडीसी गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अपर सचिव विजय कुमार गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
  • धनबाद के डीडीसी शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।
  • चतरा के डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी का निदेशक बनाया गया है।
  • देवघर के डीडीसी कुमार ताराचंद को स्थानांतरित करते हुए कृषि झारखंड का निदेशक बनाया गया है।
  • बोकारो डीडीसी कीति श्रीजी को स्थानांतरित करते हुए झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
  • देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी को स्थानांतरित करते हुए समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर के परियोजना निदेशक के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चम्पाई सोरेन मंत्रिमंडल में पुराने चेहरे ही रहेंगे बरकरार! नजर आयेंगे दो नये चेहरे!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *