झारखंड में 1.00 बजे तक हुआ 46.80% मतदान, मतदाताओं में दिख रहा वोट करने का उत्साह

46.8% voting in Jharkhand till 1:00 PM, enthusiasm seen among voters

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल अपराह्न 1.00 बजे तक 46.8 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान करने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

बजे तक मतदान के जो आंकड़े सामने आये हैं, उसमें 46.8 प्रतिशत हो चुका है। अपराह्न 1 बजे तक सबसे ज्यादा राजमहल में 47.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि आदर्श बूथ दुमका क्लब में तकनीकी खराबी के कारण 50 मिनट विलब से मतदान शुरू हुआ। दुमका से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने इसकी शिकायत निर्वाची पदाधिकारियों से भी की थी।

झारखंड में 1.00 बजे कहां-कितने प्रतिशत मतदान

  • दुमका 46.90%
  • गोड्डा 45.91%
  • राजमहल 46.76%

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bar में War! एक्सट्रीम बार हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *