Bar में War: एक्सट्रीम बार हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Weapons used in Extreme Bar murder case recovered, police got big success

झारखंड की राजधानी रांची में रेडिशन ब्लू के सामने स्थित एक्सट्रीम बार में पिछले रविवार की रात हुई मारपीट और उसके बाद बदला लेने के लिए की गयी हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है। 27 मई की रात डीजे बॉय संदीप प्रमाणिक की इसी हथियार से गोली मारकर हत्या की गयी थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह की गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद भी पुलिस को वारदात में प्रयुक्त रायफल को बरामद करने में पांच दिन लग गये। हथियार बरामद करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी टीम में सिटी एसपी के अलावा सिटी डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे। आखिरकार हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार अभिषेक सिंह के गैरेज में छिपाकर रखा हुआ मिला।

बता दें कि 27 मई की रात एक्सट्रीम बार के डीजे बॉय की हत्या करने के बाद अभिषेक सिंह रांची से फरार हो गया था। पुलिस ने उसके गया से गिरफ्तार किया था। एक्स्ट्रीम बार में मारपीट और हत्याकांड मामले में कुल 17 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।बताया जा रहा है कि पूछताछ के क्रम में शुक्रवार की रात अभिषेक ने हथियार छिपाने का राज खोला था। पुलिस को अब भी अभिषेक सिंह के भाई रौशन सिंह की तलाश है। जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद हथियार छिपाने के लिए रौशन ही अभिषेक को फोन पर निर्देश दे रहा था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड की तीन सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक 29.55% हुआ मतदान, सबसे ज्यादा राजमहल में 30.04 प्रतिशत वोटिंग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *