‘जिंदगी को हां नशे को ना…’ धनबाद प्रशासन का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

Dhanbad News: मादक पदार्थों पर रोक के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित झारखंड सरकार की ओर से “जिंदगी को हां नशे को ना” के नाम से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत धनबाद प्रशासन के द्वारा रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रशासन के लोगों ने हिस्सा लिया और लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की।

वही मीडिया से बात करते हुए एसएसपी हरदीप पी जनार्धन ने कहा कि धनबाद (Dhanbad) प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को  जागरूकता रैली निकाली गई।  इस क्रम में स्कूल कॉलेज के आसपास  पान बीड़ी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। ड्रग्स माफियाओं पर पुलिस की पैनी नज़र है और हर स्कूल मे “पुलिस के पाठशाला” के तहत बच्चों को नशे से मुक्ति के लिए जागरूक किया जायेगा।

जागरूकता रैली में सैकड़ो की संख्या में धनबाद (Dhanbad) प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी शामिल हुए और पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है। ख़ास तौर पर अभियान के माध्यम से  ड्रग्स आदि के इस्तेमाल से  दूर रहने की अपील की जा रही है ।

धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें: आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पहुंची महिला, पुलिस ने समझदारी दिखा बचाई जान

ये भी पढ़ें: फोटोशूट के बहाने बुलाकर सिमडेगा में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक पीड़िता नाबालिग

ये भी पढ़ें: झारखंड के चार सरकारी और एक निजी विवि डिफॉल्टर घोषित, UGC ने जारी की डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची