झारखंड में अभी तक एनडीए और ‘इंडिया’ के नेता ही आपस में एक दूसरे को मात देने के लिए लड़-भिड़ रहे थे। इस सियासी खेल को रोचक बनाने के लिए अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी एंट्री मारने की तैयारी में है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की है कि झारखंड विधानसभा की सभी सीटों पर उनकी पार्टी के कैंडिडेट इस बार ताल ठोंकेंगे। इधर जेबीकेएसएस के जयराम महतो नए कुर्मी नेता के रूप में उभर रहे हैं। अभी तक कुर्मी नेता के रूप में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की ही पहचान थी। सुदेश महतो अभी एनडीए के साथ हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने पहले ही प्रयास में जो कमाल किया है, वह हर दल और गठबंधन के लिए खतरे की घंटी है।
अब इस बदलती सियासयी दांव-पेंच के बीछ ये भी बातें सामने आ रही हैं कि जयराम महतो की JBKSS और ओवैसी की AIMIM साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो NDA और महागठबंधन के लिए सिर दर्द बढ़ जाएगी. विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिनों का समय है ऐसे में सभी राष्ट्रीय दल और क्षेत्रीय दल