सोमवार को आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला गुरु महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और चेले ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला है। अहम दोनों टीमों के लिए है। लखनऊ की टीम जो कि इस समय पाइंट टेबल में चौथे नम्बर पर है, जैसे-जैसे एक-एक मैच जीतेगी, क्वालिफाइं राउंड के करीब पहुंचती जायेगी। वहीं चेन्नई टीम, जिसके लगातार पांच मैच हारने से हौसले पस्त हो चुके हैं, के लिए एक-एक मैच करो या मरो वाला मैच है। क्योंकि अब उसके पास एक भी मैच गंवाने के मतलब है कि एक बार फिर क्वालिफाइंग राउंड से पहले ही टूर्नामेंट से विदाई। बता दें कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स पाइंट टेबल में पांचवें पायदान पर थी और क्वालिफाइंग राउंड में नहीं पहुंच सकी थी। इसलिए चेन्नई इस मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। जो कि अभी तक के चेन्नई के प्रदर्शन के हिसाब से अच्छी खबर नहीं है। ऐसा इसलिए भी कहा सकता है, क्योंकि अपना पिछला मैच उसने होम ग्राउंड में खेला था और आईपीएल के इतिहास का अपना सबसे बुरा प्रदर्शन जिस पिच पर किया, वह स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है।
वैसे आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ की टीम ने 3 जीत हासिल की है। वहीं चेन्नई को एकमात्र जीत मिल सका है। जबकि एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला है। अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों के बाद हाई स्कोरिंग का खेल देखने को मिला है। उम्मीद करते है कि आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों के 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, भारत सरकार की गाइडलाइन से मचा बवाल