बिहार में उपचुनाव की चार सीटों का मतदान 1.00 बजे तक 34.77% पहुंचा

बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव का मतदान धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। बिहार की इन चार सीटों पर थोड़ी गति तो आयी है, लेकिन 1.00 बजे तक के जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके अनुसार 34.77 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है। बिहार की चार सीटों पर जहां मतदान हो रहा है, उनमें तरारी में 30.90%, रामगढ़ में 34.43%, इमामगंज में 38.17% और बेलागंज में 35.51% मतदान हो चुका है।