Hazaribagh News: हजारीबाग के बरकट्ठा में रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. रातभर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर कैंप किए रहे. सुबह जनजीवन सामान्य होता दिखा. दरअसल रविवार को शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी. जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए थे.
उपद्रवियों ने घरों को किया आग के हवाले
दरअसल बरकट्ठा के झुरझूरी में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया था. रविवार को 7वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का कार्यक्रम था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही लोगों पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जामकर दिया था. कई महिलाएं भी इस घटना में घायल हुई थी. उपद्रवियों ने पुआल, मोटरसाइकिल और घरों में आग लगा दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में हुई आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हजारीबाग और उसके आसपास के इलाकों में तीन सांप्रदायिक वारदातें हो चुकी हैं और हर बार सनातनियों को ही निशाना बनाया गया। हाल के दिनों में झारखंड में लगातार सनातनियों के पर्व पर जेहादियों के द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है। प्रतुल ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधर्म का पालन करें और सिर्फ एक वर्ग विशेष का मुख्यमंत्री बनकर न रहे।
हजारीबाग झड़प मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया@pratulshahdeo #hazaraibagh #hazaraibaghjhadap #hazaraibaghnews #hazaraibaghupdates #Samacharplus #samacharplusjharkhandbihar pic.twitter.com/sTrH7edecJ
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) April 14, 2025
ये भी पढ़ें: बोकारो में अपराधियों ने पहले फल विक्रेता को मारी गोली, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग निकले
Hazaribagh News