Vinesh Phogat Disqualified: फिल्म ‘दंगल’ वाली कहानी पेरिस ओलंपिक में दोहरायी गयी, आखिर जिम्मेवार कौन, साजिश या…  

Vinesh Phogat Disqualified

Vinesh Phogat Disqualified: आपने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ देखी होगी। उसमें कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्यादा वजन वर्ग में भाग लेने के लिए बबीता फोगाट कैसे अपना वजन बढ़ा लेती हैं और कम वजन वर्ग के लिए डिसक्वालिफाई हो जाती हैं। फिल्म की एक ‘सच्ची कहानी’, उनकी ही छोटी बहन विनेश फोगाट के ऊपर आज सच हो गयी है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अपनी ऐसी चमक बिखेरी कि उसके आगे दुनिया की विश्व चैम्पियन पहलवान तक चित हो गयीं। अब जब भारत को यह लगने लगा कि हरियाणा की यह छोरी जो छोरों से किसी मायने में कम नहीं है, किस्मत ने दगा दे दिया। 50 किलोग्राम वर्ग में भाग ले रही विनेश फोगाट मात्र 100 वजन ज्यादा हो जाने के कारण न सिर्फ फाइनल से बाहर हो गयीं, बल्कि अब उन्हें बिना मेडल वापस लौटना पड़ेगा। निराशा और हताशा के इस माहौल में पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को ढांढस बंधाते हुए जरूर कहा कि आप हारी नहीं हैं, आप चैम्पियन्स की चैम्पियन है। लेकिन विनेश फोगाट इस समय जिस मानसिक दौर से गुजर रही होंगी, कोई दिलासा इन्हें निराशा के सागर से बाहर नहीं निकाल सकता।

वजन बढ़ने के लिए कौन-कौन दोषी?

आपने ‘दंगल’ फिल्म में यह भी देखा होगा कि वजन वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के वजन पर संघ की पूरी नजर रहती है। उसके लिए खिलाड़ियों को डाइटीशियन की निगरानी में रखा जाता है। जो खिलाड़ियों के वजन पर कड़ी निगरानी रखते हैं, हालांकि वजन के कारण डिसक्वालिफाई होने के उदाहरण पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी ओवरवेट होता है तो इसके लिए दो लोग ही जिम्मेवार हो सकते हैं। पहला खुद खिलाड़ी और दूसरा उसका डाइटीशियन। क्योंकि हर खिलाड़ी और दुनिया भर के हर एसोसिएशन को यह पता होता है कि खेलों में शुचिता बनाये रखने, खेलों का संचालन सही तरीके से होने, खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए विश्व ओलंपिक संघ (IOC) नियमों का पालन करवाने के लिए काफी सख्त रहता है। इसलिए विनेश मामले में यह भी जांच का विषय बन गया है कि आखिर कौन था जो नहीं चाहता था कि वह चैम्पियन बनें और गोल्ड जीतें।

विनेश फोगाट मामले में राजनीति किये जाने की बात भी सामने आ रही है। आपको ज्ञात होगा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रह चुके बृजभूषण सिंह प्रकरण में विनेश फोगाट भी उनका विरोध करने वालों में प्रमुख थीं। लोग अब तो यह भी आशंका जताने लगे हैं कि कहीं इस प्रकरण का असर फोगाट प्रकरण पर तो नहीं हुई है, मगर किस तरह? इस बात में कितनी सच्चाई है, वह तो बाद में पता चल ही जायेगा, लेकिन विनेश फोगाट और भारत के सम्मान पर चोट तो पहुंच ही गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भारत का विनेश फोगाट से गोल्ड जीतने का सपना टूटा, फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित

Vinesh Phogat Disqualified