बिहार के कैमूर में रिस्तो को शर्मसार करने वाली घटना घटी, युवती अपने जिजा के भाई से प्रेम करती थी उसी से शादी रचाना चाहती थी सब ठीक था दोनों परिवार भी राज़ी थे. उसी बीच युवती के फुफेरा भाई आ धमका और युवक को धमकी दे डाली की अगर शादी तुम इससे करते हो तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को गोली मार देंगे क्यो की इस लड़की से पहले हम शादी कर चुके है और शादी का फोटो युवक सनिदेवल के मोबाइल पर भेज दिया।
इसके बाद सनिदेवल युवती से शादी करने से इंकार कर दिया तो युवती भभुआ महिला थाने पहुँच कर अपने जीजा के भाई के खिलाफ लिखित आवेदन दे डाली। महिला थाना के पुलिस ने लड़के के परिवार को बुलाया बात करने के लिए और बिना एफआईआर के युवक को तीन दिन तक हाजत में रखा गया,परिवार के लोग आए तो लड़के के भाई और मामा को भी हाजत में डाल दिया।
तीन मई को रात्री में पुलिस की मिली भगत से शादी जबरन होने वाला था तभी लड़के का बड़ा भाई फोटो लेकर पहुँचा की यह लड़की पहले से शादीशुदा है शादी का फोटो दिखा कर शादी को रोक दिया। मामला नुआंव थाना के बिनपुरवा गाँव का है। जब पुलिस युवती से शादी करने का दावा करने वाला युवक पिंटू कुमार जो दिलदारनगर गाजीपुर यूपी के रहने वाला है युवती के रिश्ते में फुफेरा भाई लगता था पुलिस जब उससे बात की तो वह स्वीकार किया कि वह युवती से शादी कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर में किया है । इधर युवती के दूसरे प्रेमी के परिजन माता मुनिया देवी,मामा जंगली बिंद, जीजा आजाद कुमार का कहना था कि मेरे बेटे का रिश्ते में लड़की शाली लगेगी दोनो के बीच बातचीत होता था दोनो शादी भी करना चाहते थे पर लड़की के फुफेरा भाई जान से मारने का धमकी दे रहा है अब हमलोग शादी नहीं करना चाहते अभी लड़का नाबालिक है।
पुलिस पूछताछ के लिए भभुआ महिला थाने में बुलाकर तीन दिन तक हाजत में बंद रखी और थाने में लड़की से जबरन शादी करवाना चाहती है,हमलोग एसपी से मांग करते है कि मामले को जांच कर दोषी पर कार्रवाई किया जाए और निर्दोष को छोड़ दिया जाए।वही युवती ने बताया कि हम अपने जीजा के भाई सनिदेवल से प्यार करते है और उसी से शादी करना चाहते है पर मेरे फुफेरा भाई शादी नहीं करने दे रहा है झूठा आरोप लगा रहा है कि हमसे शादी किया है फोटो भी बना कर भेज रहा है हम अपने जीजा के भाई से शादी करना चाहते है। वही इस मामले में भभुआ महिला थानाध्यक्ष अंजू कुमारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है दोनो रिश्ते में जीजा शाली लगते है दोनो शादी भी करना चाहते है पर लड़के के फुफेरा भाई शादी नहीं होने दे रहा है और लड़के को धमकी दे रहा है।थाने में लड़की बार बार आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी जिसके बाद लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लड़के को जेल भेजा गया। अब बड़ा सवाल है कि पुलिस मामले को जानते हुए की सनिदेवल निर्दोष है उसे जेल भेजा गया और लड़की के फुफेरा भाई जो खुलेआम धमकी दे रहा है वह खुला घूम रहा है।वह कौन कानून के धारा के तहत युवक को बिना प्राथमिकी के हाजत में तीन दिन तक रखा गया मामा और भाई पुलिस से पूछताछ के थाने पहुँचे तो उसे भी हाजत में डाल दिया गया,यह जांच का विषय है।
कैमूर से विवेक कुमार सिंहा की रिपोर्ट
इसे भी पढें: अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए कालाधन बाहर आना चाहिए, रांची के ‘धनकुबेर नौकर’ पर बोला RBI