JAC Paper leak Case: जैक (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दो विषय के पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने दो और आरोपियों बघेयडीह जमुआ गिरिडीह निवासी प्रिंस कुमार और मरकच्चो निवासी मूकबधिर प्रिंस राणा को गिरफ्तार किया है. बघेयडीह जमुआ निवासी प्रिंस को मधुपुर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मरकच्चो के प्रिंस राणा को बेंगलुरु से पुलिस ने पकड़ा है. दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा ने 350 रुपये क्यूआर कोड पर मंगाकर कई लोगों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये थे, जबकि जमुआ निवासी युवक प्रश्नपत्र को वायरल करने में सलिप्त पाया गया था. फिलहाल कोडरमा पुलिस ने पेपर लीक मामले में गिरिडीह से मास्टरमाइंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘हेमंत सोरेन झारखंड को इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं…, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खड़ा किया सवाल