रांची | सदर थाना क्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय बच्ची ने थाने में FIR दर्ज कराया है। FIR में बच्ची ने कहा है कि उसके ट्यूशन टीचर अमरेंद्र कुमार, पिता श्री भगवान राय, निवासी न्यू कॉलोनी, हैदर अली रोड नंबर 10, कोकर, रांची जो कि संत मदर टेरेसा प्ले स्कूल का प्रिंसिपल भी हैं, ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 27 जनवरी 2025 की शाम को उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की और जब बच्ची ने उसका विरोध किया तो कहा कि इट्स ओके, यह सब नॉर्मल है, चलता है। बच्ची के मां-बाप जब उससे पूछने गए कि आपने ऐसा क्यों किया? तो उसने कहा कि बच्ची झूठ बोल रही है, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।