2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिले के अलग-अलग जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां पर आने-जाने वाले दो पहिया चार पहिया और बड़े वाहनों के भी तलाशी जा रही है। इसी क्रम में कैमूर पुलिस ने भारी मात्रा में कैस एक कर से बरामद किया है,जहां सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर भभुआ एसडीएम और एसडीपीओ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी चेक पोस्ट पर वाहनों की रेगुलर जांच की जा रही थी इसी क्रम में यहां पर नियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक लाल रंग की ऑल्टो कार से ₹14,06,400 लाख बरामद की गई है इसकी सूचना पर हम लोग तत्काल यहां पहुंचे हैं और इसकी विधवत हम लोगों ने जप्ती सूची बनाकर के और चुनाव आयोग के पोर्टल पर हम लोगों ने एंट्री करवाई है और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि आज रविवार को सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी नहर अंतर्गत एक एसएसटी पॉइंट है यहां पर चेकिंग के दौरान लाल कलर की ऑल्टो कार जिसका नंबर BR24M2681 है जिसको रोक कर गाड़ी की जांच की गई तो उसे गाड़ी में काला रंग के बैग में रखे ₹14,06,400 रुपए बरामद हुआ है जो मालिक है उसका नाम अजय कुमार चौधरी बताया जाता है कुदरा का रहने वाले हैं जो भभुआ की तरफ जा रहे थे उनकी तलाशी के दौरान कैस की बरामदगी हुई है जो दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी यहां प्रतिनियुक्त हैं उनकी मौजूदगी में विधिवत उनकी जाति सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा
इसे भी पढें: Bihar Lok Sabha: पांच लोकसभा सीटों पर मतदान आज, चिराग पासवान और रोहिणी पर सभी की नजर