Anil Ambani Vote: लाइन में लगकर उद्योगपति अनिल अंबानी ने डाला वोट, पांचवें चरण का मतदान जारी

Anil Ambani Vote

Anil Ambani Vote: आम चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार (20 मई) सुबह से शुरू हो गया है. उद्योगपति अनिल अंबानी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह मुंबई में अपना वोट डाला. पोलिंग बूथ से उनका वीडियो सामने आया है.

उद्योगपति अनिल अंबानी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज, 20 मई को मुंबई में अपना वोट डाला. पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते हुए उद्योगपति का वीडियो सामने आया है. वोट डालने के बाद अनिल अंबानी वहां मौजूद मतदानकर्मियों को सैल्यूट करते हुए पोलिंग बूथ से बाहर निकले. वहीं, मीडिया रिक्वेस्ट पर उन्होंने इंक फिंगर शो कराते हुए पोज दिया.

सोमवार सुबह उद्योगपति अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करते हुए देखा गया. लाइन में खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत भी की. कतार में खड़े अनिल अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, आज हो रहा पांचवें चरण का मतदान

Anil Ambani Vote

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *