Bihar Lok Sabha: पांच लोकसभा सीटों पर मतदान आज, चिराग पासवान और रोहिणी पर सभी की नजर

bihar loksabha news, loksabha

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting News : पांचों लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 9433 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

मतदान करना समावेशी विकास के लिए जरूरी है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी चिराग पासवान ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करना समावेशी विकास के लिए जरूरी है। मतदान लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है। जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा हाजीपुर उतना ही सशक्त होगा। अपने नजदीकि मतदान केंद्रों पर आप भी जाएं और अपने साथियों और परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जाएं। मतदान के लिए जागरूक करें। आपका एक सही फैसला देश को मजबूत करेगा, विकसित भारत बनाएगा।

Bihar Lok Sabha Election Voting Live: पांच लोकसभा सीटों पर मतदान आज, चिराग पासवान और रोहिणी पर सभी की नजर

पांचवं चरण में हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। इस चुनाव में 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता शामिल होंगे। पांचों लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 9433 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 बूथ बनाए गए हैं। पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं। चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *