अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा

ram mandir,ram mandir threat,ram mandir bomb threat,ayodhya ram mandir,ram mandir ayodhya,threat to ram mandir,ram mandir news,ayodhya ram mandir bomb threat,ayodhya ram mandir threat call,ayodhya ram mandir news,ram mandir in ayodhya,ram mandir news bomb threat,bomb threat to ayodhya ram mandir,cm yogi ram mandir bomb threat,ayodhya ram mandir construction,ayodhya ka ram mandir,ram mandir boam threat,bomb threat,bomb threat ayodhya ram mandir

अयोध्या के भव्य राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. इससे संबंधित अंग्रेजी में लिखा एक ईमेल राम मंदिर ट्रस्ट को मिला है। ये ईमेल तमिलनाडु से आया है। 14 अप्रैल 2025 को इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।

ईमेल में महिलाओं और बच्चों को राम मंदिर से दूर रखने की हिदायत दी गई है साथ ही मंदिर परिसर में आरडीएक्स धमाके की बात कही गई है। घटना को लेकर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियाँ इसकी जाँच में जुट गई हैं।

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए दीवार के निर्माण का फैसला पहले ही लिया जा चुका है। चारों ओर से मंदिर को 4 किलोमीटर लंबी दीवार से घेरा जाएगा जिसमें सेंसर लगे रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी इंजीनियर इंडिया लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई है।

अगले 18 महीने में दीवार के बन जाने की उम्मीद है। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए ये दीवार सुरक्षा कवच का काम करेगी।