नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा अंर्तगत चक्की गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। बिहार में हर थाना और ब्लॉक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी तथा चहुंओर अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और गरीबी से आम आदमी परेशान है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। DK टैक्स चुकाए बिना बिहार में पत्ता भी नहीं हिलता। लोग नीतीश-भाजपा NDA की 20 वर्षों की भ्रष्ट, नकारा और खटारा सरकार को बदलने के लिए एकदम आतुर है। 2025 में परिवर्तन निश्चित है.
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00