Rourkela world’s Biggest Lamp: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राउरकेला में जलेगा 7000 लीटर वाला दुनिया का सबसे बड़ा दीया

Rourkela world's Biggest Lamp, The world's largest lamp will be lit in Rourkela on the day of Ramlala's life consecration.

Rourkela world’s Biggest Lamp: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को ओडिशा के राउरकेला के हनुमान वाटिका में दुनिया का सबसे बड़ा दीया जलाया जाएगा। स्वयंसेवी संगठन ‘स्माइल फॉरएवर फाउंडेशन’ ने विशाल मिट्टी के दीपक को आकार देने के लिए कोलकाता के शंभु प्रजापति के नेतृत्व में कलाकारों की एक टीम को काम पर लगाया है।

फाउनंडेशन का कहना है कि यह बहुत गर्व की बात है कि राउरकेला – स्मार्ट सिटी का निर्माण हो रहा है, वहां इस भव्य ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाने के लिए 7000 लीटर घी की क्षमता और 15 मीटर लंबी कपास की बाती के साथ 20 फीट आधार और 5 फीट ऊंचाई का विश्व का सबसे बड़ा दीया जलाया जाएगा। 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे राउरकेला के हनुमान वाटिका में यह दीपक जलाया जाएगा। स्माइल फॉरएवर फाउंडेशन के संस्थापक संतोष बिस्वाल ने कहा, हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि दीपक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिले।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया में 11 जनवरी को महाभियान

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Times Square: विदेशों में भी राममंदिर को लेकर उत्साह, अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण-प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

Rourkela world’s Biggest Lamp

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *