‘मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता…,’ दिलीप जायसवाल के इस्तीफे में गलतियों की भरमार पर RJD ने कसा तंज

आज राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने और मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसका पत्र अपनी अशुद्धियों के कारण चर्चा में आ गया है।

 शब्दों में त्रुटियां जो देखने को मिलीं

“बिहार” को “विहार” लिखा गया – सही वर्तनी में “बि” की जगह “वि” लिखा गया. “सूचित” को “सुचित” लिखा गया – इसमें “सू” के बजाय “सु” लिखा गया, जो हिंदी में गलत है। “डॉ.” को “डा.” लिखा गया – “डॉक्टर” का संक्षिप्त रूप “डॉ.” होता है, लेकिन “डा.” लिखा गया। “इस्तीफा” को “इस्तिफा” लिखा गया – जो गलत है। “कार्रवाई” को “कार्रवायी” लिखा गया – सही शब्द “कार्रवाई” है, लेकिन “वा” और “यी” के प्रयोग से यह गलत हो गया।

आरजेडी ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री होने के बावजूद दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) को दो पंक्तियों का त्यागपत्र सही से नहीं लिखना आता, और यह भी जोड़ा कि वे एक मेडिकल कॉलेज के मालिक हैं, फिर भी ऐसी चूक कर रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी कोटे से 7 विधायक बनेंगे मंत्री?