Jharkhand: सरकार की उपलब्धियां बताएं, केन्द्र की विफलता गिनायें, कांग्रेस को जितायें, प्रदेश अध्यक्ष ने प्रवक्ताओं को दिया मूलमंत्र

Tell the achievements of the government, count the failure of the Centre, make Congress victorious.

Jharkhand Congress : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के 17 प्रवक्ताओं के साथ एक अहम बैठक की तथा झारखंड के आगामी चुनावों संबंधित रणनीति पर चर्चा करने के साथ पार्टी को मजबूत करने के मूलमंत्र भी दिये। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में राजेश ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के मार्गदर्शन पर अमल किये जाने की अपील भी प्रवक्ताओं से की। राजेश ठाकुर ने कांग्रेस की रणनीति बताते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताये तथा 10 सालों की केन्द्र सरकार की विफलताओं से भी लोगों को परिचित करायें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड आ रहे नीतीश कुमार, क्या है उनकी योजना, खीरू महतो ने सीएम हेमंत से मिलकर बताया

Jharkhand Congress