BJP MLA Pushpa Devi: पलामू में बीजेपी विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर हमला, दो अंगरक्षक समेत कई जख्मी

BJP MLA Pushpa Devi, Pushpa Devi

BJP MLA Pushpa Devi: छतरपुर से भाजपा विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर पथराव हुआ है. इस घटना में विधायक के दो अंगरक्षक समेत कई जख्मी हुए हैं. पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक पुष्पा देवी छतरपुर के उदयगढ़ के इलाके में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहीं थीं.

इसी क्रम में उदयगढ़ मोड़ के पास अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस पथराव में विधायक की गाड़ी को नुकसान हुआ है और शीशे भी से टूट गए हैं. पूर्व सांसद सह विधायक के पति मनोज कुमार ने बताया कि वे कार्यक्रम से भाग लेकर वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में पथराव हुआ है. उन्होंने बताया कि एक पूर्ण नियोजित साजिश थी जिसे अंजाम दिया गया है. इस घटना में अंगरक्षक समेत कई लोग जख्मी हुए हैं.

पथराव किसने किया और क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. छतरपुर थाना अधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इलाके में पुलिस बल को भेजा गया है.

आंदोलनकारी ड्राइवरों पर शक

दरअसल जिस इलाके में पथराव हुआ है उस इलाके में मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ड्राइवर का आंदोलन भी जारी था. इलाके में चालकों ने सुबह से ही नेशनल हाईवे 98 को जाम रखा था. जाम को हटाने गई पुलिस के साथ भी ड्राइवर की झड़प हुई थी. इस घटना के बाद ड्राइवर उग्र हो गए थे. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर ने ही पथराव किया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

छतरपुर एसडीपीओ के गाड़ी पर भी हुआ पथराव

ड्राइवर आंदोलन कर रहे थे और नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया था. जाम को हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी इसी क्रम में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार एंटी लैंड माइंस के साथ से मौके पर पहुंचे. ड्राइवर ने एंटी लैंड माइंस के साथ-साथ अन्य पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया. इस पथराव में पुलिस के दो पुलिस जवानों को भी चोट लगी है, जबकि स्थानीय पत्रकार भी जख्मी हुए हैं. नेशनल हाईवे 98 पर ड्राइवर का कई घंटे तक हंगामा जारी था. ड्राइवरों ने पुलिस के साथ-साथ यात्री वाहनों पर भी पथराव किया है एक यात्री बस के शीशे टूट गए हैं और कुछ यात्रियों को भी चोट लगी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, राज्य के पदाधिकारियों को राज्य के अलावा बाहर के एजेंसी से समन मिलने पर अब करना होगा ये काम

BJP MLA Pushpa Devi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *