दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया बैक फुट पर, दूसरी पारी में आधी टीम लौटी पैवेलियन में

एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर से भारत की पकड़ ढीली पड़ गयी है। आस्ट्रेलिया से पहली पारी में 157 रनों से पिछड़ने के बाद भारत की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गयी है। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने दूसरी पारी में अब तक 128 रन बनाये हैं और 5 विकेट गंवा दिये हैं। भारत अब भी आस्ट्रेलिया की पहली पारी की 157 रनों की बढ़त से 29 रन पीछे है।

आस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की धुआंधार पारी की बदौलत भारत पर 157 रनों की बढ़त पहली पारी में लेने में सफल रहा। हेड ने 141 गेंदों में 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हेड की पारी देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने टी-20 की स्टाइल में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रनों की अच्छी पारी खेली। आस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर समाप्त हुई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिये। 1-1 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी और रविचन्द्रन आश्विन को मिले।

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत एक बार फिर काफी निराशाजनक रही। ओपनर केएल राहुल एक बार फिर असफल रहे। पहली पारी में 37 रन बनाने वाले राहुल दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि कप्तान राहुल ने केएल राहुल से ओपनिंग करवाने के लिए अपना ओपनिंग स्थान छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने दोनों ही पारियों में निराश किया। पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार दोनों ही सलामी बल्लेबाज भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।

इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी कोई कमाल नहीं किया। विराट कोहली 11 रन तो शुभमन गिल 28 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। रोहित शर्मा भी एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। स्कॉट बोलैंड और पैट कमिन्स ने 2-2 मिचेल स्ट्रैक ने 1 विकेट लेकर भारत को तगड़े झटके दिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रक्षा राज्यमंत्री से रंगदारी मांगने वाले दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, एक की तलाश