T20 World Cup: India VS Pakistan का महामुकाबला आज, अहम होगा टॉस 

image source: social media

T20 World Cup: India VS Pakistan टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए हर कोई तैयार है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जंग न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी।

मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कॉन्फिडेंस हाई होगा। भारत ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। रोहित ब्रिगेड ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी रविवार को फिर से दमखम दिखाने के लिए बेकरार होंगे।

बेहद अहम माना जा रहा टॉस 

न्यूयॉर्क की पिच उछाल के कारण लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 100 रन बनाने के लिए टीमों को जूझना पड़ रहा है। हालांकि, गेंदबाजों की तूती बोल रही है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को देखते हुए टॉस बेहद अहम माना जा रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए इच्छुक होगी, क्योंकि पिच बैटिंग के लिए मुश्किल है। ऐसे में रोहित शर्मा भी टॉस जीतकर गेंदबाजी ही करना चाहेंगे। यह रोहित शर्मा का पहला बड़ा फैसला होगा। आयरलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर हुए मुकाबले में भी रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनी थी।

भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूज़ डेस्क /समाचार प्लस, झारखंड

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *