Jharkhand: सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

सांसद के चहेते हरिकिशोर सिंह ने उज्ज्वल सिंह का सिर फोड़ा!

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक अब आपस में ही भिड़ने लगे हैं। मंगलवार की रात कोठिया बस अड्डा में गाड़ी पार्किंग शुल्क जबरन वसूली को लेकर सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक उज्ज्वल सिंह और हरिकिशोर सिंह आपस में भिड़ गए।इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे के चहेते माने जाने वाले हरिकिशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिल कर सांसद के समर्थक उज्ज्वल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे उज्ज्वल सिंह का सिर फट गया। घायल उज्ज्वल सिंह किसी तरह जसीडीह थाना पहुंचे।

घायल उज्वल सिंह ने जसीडीह थाने में हरिकिशोर सिंह , रणवीर सिंह, व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने और सोने का चैन छीनने को लेकर एफआईआर दर्ज करवायी है। जसीडीह थाना पुलिस ने घायल उज्ज्वल सिंह को प्राथमिक इलाज के लिए पगलाबाबा बाबा हॉस्पिटल भेजा।

घटना के बारे में बताते चलें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कोठिया बस अड्डा का टेंडर हरिकिशोर सिंह ने लिया है। मंगलवार को को उज्ज्वल सिंह के सम्बन्धी अपने निजी वाहन से सुल्तानगंज से देवघर आ रहे थे। इसी दौरान कोठिया में जबरन पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर आपस में नोक-झोंक होने लगी। जानकारी के बाद उज्ज्वल सिंह कोठिया बस अड्डा पहुंचे। मामले की पूछताछ करने गए सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक उज्ज्वल सिंह पर सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक हरिकिशोर सिंह और उनके सहयोगियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे उज्ज्वल सिंह का सर फट गया। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

देवघर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: वाह रांची में होटल ताज, आने वाले दिनों में बनेगा रांची की शान, झारखंड सरकार-टाटा करने जा रहे MoU

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *