Ranchi Crime: रांची में स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

ranchi crime, anupam kashyap, ranchi crime news,ranchi news,ranchi crime,ranchi,ranchi crime case,crime news,ranchi police,cyber crime in ranchi,crime patrol,crime in ranchi,ranchi latest news,hindi crime serials,jharkhand crime,crime patrol satark,crime patrol dial 100,crime,crime in india,jharkhand crime news,crime case clips,crime patrol clip,firing in ranchi,crime patrol serial,ranchi news in hindi,crime patrol new episode,ranchi firing,ranchi crime patrol

Ranchi Crime: घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। मृत दरोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। वह 2018 बैच के दरोगा थे। आज शनिवार की सुबह उसका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से बरामद किया गया। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पार्टी के बाद हत्या

दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे. रात करीब 1 बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए. इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी. सब इंस्पेक्टर अनुपम को अपराधियो ने चार गोलियां मारी हैं. एक गोली हाथ में लगी है. वहीं दो गोलियां शरीर को छेदते हुए बाहर हो गई. जबकि एक गोली सीने में फंसी हुई है.

पुलिस मुख्यालय में थे पदस्थापित

बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे. अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे जहां वे अपराधियों पर शिकंजा कसते थे. पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने के बाद अनुपम 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.
Ranchi crime